
रायपुर: देर रात कुल्फी बेचने पर हंगामा, युवक से पुलिस की झड़प, एसएसपी ने जांच के दिए आदेश
रायपुर में सिम्स हॉस्पिटल के पीछे देर रात कुल्फी विक्रेता और युवक के साथ पुलिस की झड़प, पुलिस पर मारपीट का आरोप। एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी।
रिवर व्यू सिम्स हॉस्पिटल के पीछे देर रात हंगामा, कुल्फी वाले और एक युवक पर पुलिस की कार्रवाई
रायपुर:दिनांक 10 मई 2025 की रात करीब 1:00 बजे रिवर व्यू सिम्स हॉस्पिटल के पीछे देर रात भीड़ लगाकर हुड़दंग और नशाखोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची। मौके पर एक कुल्फी विक्रेता सड़क पर भीड़ जुटाकर देर रात तक कुल्फी बेच रहा था, जिसे पहले भी मना किया गया था।
सूचना पर पहुंची पेट्रोलिंग पार्टी ने जब कुल्फी विक्रेता को समझाइश दी, तभी एक युवक, जो नशे की हालत में था, बीच सड़क पर आकर पुलिस से वाद-विवाद और हुज्जतबाजी करने लगा। बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना, जिस पर पुलिस ने कुल्फी वाले और उक्त युवक को थाना लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
पुलिस पर मारपीट का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
युवक की ओर से आरोप लगाया गया कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को जांच सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।












