
कांग्रेस का हमला: पहलगाम हमले की जवाबदेही तय हो, गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा – भूपेश बघेल
कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले पर गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा। साथ ही भारत-पाक मसले में अमेरिका की कथित मध्यस्थता पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की।
कांग्रेस का हमला: पहलगाम हमले की जवाबदेही तय हो, गृह मंत्री अमित शाह दें इस्तीफा – भूपेश बघेल
नई दिल्ली, 12 मई| कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।
पार्टी महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि इस हमले में खुफिया तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई है, जिसके लिए केंद्र सरकार और प्रशासन की जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ऐसे मामलों में किसी की जवाबदेही नहीं होगी? क्या गृह मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
इसके साथ ही बघेल ने भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की कथित मध्यस्थता को लेकर भी केंद्र सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा,
“क्या सरकार ने भारत-पाक जैसे द्विपक्षीय मसले में अमेरिका जैसे किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को मंजूरी दे दी है? यदि नहीं, तो ऐसी खबरें क्यों सामने आ रही हैं?”
कांग्रेस ने कहा कि यह विदेश नीति के लिहाज से गंभीर मुद्दा है और सरकार को देश की जनता को साफ जवाब देना चाहिए।
पार्टी ने पहलगाम हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी विफलता करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की और सरकार से पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपील की है।