
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ग्राम पंचायत पकनी में हाई स्कूल भवन का का किया भूमि पूजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश का प्रमुख छत्तीसगढ़ बहुप्रतीक्षित हाई स्कूल भवन की मांग की मिली स्वीकृति । आज स्वीकृत राशि 85 लाख रुपए की स्वीकृत भवन का भूमि पूजन भटगांव विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने विधिवत किया इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता लवकेश पैकरा सहित नगर पंचायत जरही के नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ,पकनी सरपंच जयनाथ पैकरा,ब्लाँक अध्य्क्ष मुकेश अग्रवाल, हनी बाबा, सत्यनारायण पैकरा,उमेश मिश्रा संजू गोयल, शंकर जयसवाल, सत्यनारायण कुशवाह, मुरारी राजवाडें, शिवशरण राजवाडें, चन्द्रप्रताप गुर्जर, पिन्टु राजवाडें, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, ठेकेदार एंव पकनी के ग्रामीण उपस्तिथ रहे।