
सूरजपुर: फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण हेतु निविदा आमंत्रित, 17 जून तक करें आवेदन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। अंतिम तिथि 17 जून 2025 निर्धारित की गई है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण हेतु सूरजपुर में निविदा आमंत्रित, अंतिम तिथि 17 जून
सूरजपुर, 23 मई 2025 – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों – 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर – के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य हेतु योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित की गई है।
इच्छुक निविदाकार 500 रुपये शुल्क के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सूरजपुर के कार्यालय से निविदा प्रारूप एवं शर्तें प्राप्त कर सकते हैं। निविदा की जानकारी सूरजपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://surajpur.nic.in पर भी उपलब्ध है।
⚠️ महत्वपूर्ण निर्देश:
निविदा शुल्क की रसीद के बिना प्रस्तुत निविदा अमान्य मानी जाएगी।
-
निविदा जारी होने की तिथि: 26 मई 2025
-
निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 17 जून 2025, दोपहर 2:00 बजे तक
-
निविदा खोलने की तिथि: 17 जून 2025, सायं 4:00 बजे
जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी इच्छुक एवं पात्र फर्मों से समयावधि के भीतर निविदा प्रस्तुत करने की अपील की है।