
वनमंत्री केदार कश्यप ने बस्तर को दी 1.16 करोड़ की सौगात, कहा – “अब नक्सल नहीं, विकास ही पहचान”
वनमंत्री केदार कश्यप ने सुधापाल-गोंदियापाल में ₹1.16 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कहा – अब बस्तर लाल आतंक से मुक्त होकर विकास की ओर अग्रसर है।
वनमंत्री केदार कश्यप ने बस्तर को दी 1.16 करोड़ की सौगात, कहा – “अब नक्सल नहीं, विकास ही पहचान”
रायपुर, 29 मई 2025 – छत्तीसगढ़ के वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान नारायणपुर विधानसभा के सुधापाल और गोंदियापाल में लगभग 1.16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि “नक्सल मुक्त बस्तर” अब केवल सरकार का नहीं, हर बस्तरवासी का सपना है, और यह सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है।
विकास कार्यों की सौगात
श्री कश्यप ने अपने दौरे में इन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण किया:
-
मिनी स्टेडियम (सुधापाल)
-
प्राथमिक आश्रमों में हाई मास्क लाइट
-
सीसी सड़क निर्माण (रतेंगा, पाथरी)
-
आदर्श आंगनबाड़ी (छोटे बढ़ेंगा)
-
वनपाल व वनरक्षक भवन (गोंदियापाल)
-
अटल चौक, चेराकुर में हाई मास्क लाइट
इन कार्यों की कुल लागत ₹1.16 करोड़ से अधिक रही।
मंत्री का बयान: विकास में सबकी भागीदारी हो
मंत्री ने सभा में कहा:
“बस्तर में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के साथ-साथ अब व्यवसाय और सहकारिता के क्षेत्र में भी बदलाव जरूरी है। सेवा सहकार मॉडल से आत्मनिर्भर बस्तर का निर्माण संभव है।”
नक्सलवाद पर कड़ा संदेश
कश्यप ने कहा:
“बस्तर अब लाल आतंक से मुक्त हो रहा है। केंद्र सरकार ने LWE सूची से बस्तर को बाहर कर दिया है, जो यह दर्शाता है कि अब यहाँ विकास और शांति का युग शुरू हो चुका है।”