
राजनांदगांव के सहसपुर दल्ली में समाधान शिविर संपन्न, ग्रामीणों को योजनाओं का मिला लाभ
सुशासन तिहार के तहत राजनांदगांव के सहसपुर दल्ली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों ने समस्याओं का निराकरण किया और किसानों को जागरूक किया गया।
सहसपुर दल्ली में समाधान शिविर का सफल आयोजन: ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
राजनांदगांव, 29 मई 2025 – सुशासन तिहार के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सहसपुर दल्ली में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निराकरण किया गया। साथ ही विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि जागरूकता रथ द्वारा किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों की जानकारी दी गई।
समाधान शिविर की प्रमुख उपलब्धियां:
-
पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित कई विभागों ने शिविर में स्टॉल लगाए।
-
ग्राम पंचायत भैसातरा, सहसपुरदल्ली, अमलीडीह, बोटेपार समेत 10 पंचायतों से आए आवेदनों का निराकरण।
-
कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्राकृतिक खाद, जैविक खेती व उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई।
-
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई गई।
-
ग्रामीणों के रक्तचाप, शुगर, रक्त परीक्षण सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण बारले, जनपद सदस्य, सरपंच एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने शिविर में प्राप्त समस्याओं का वाचन कर समाधान की जानकारी दी।
विकसित कृषि संकल्प अभियान:
श्री बघेल ने बताया कि किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ने के लिए कृषि जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर जानकारी दे रहा है, जिससे वे रासायनिक खाद के बजाए प्राकृतिक खाद की ओर अग्रसर हो सकें।
ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास
समाधान शिविर में समस्याओं के समाधान और योजनाओं से लाभान्वित होने के बाद ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और विश्वास झलकता नजर आया। शिविर ने शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में अहम भूमिका निभाई।