
अंबिकापुर में GST चोरी: 250 करोड़ के टर्नओवर पर कर शून्य, दो व्यापारियों पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी विभाग ने अंबिकापुर में कर चोरी के दो मामलों में जांच कर 250 करोड़ से अधिक के टर्नओवर पर कर चोरी पकड़ी। व्यवसायियों ने कुल ₹57 लाख की स्वेच्छिक कर भरपाई की।
GST चोरी करने वाले व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई: स्टेट जीएसटी विभाग की अंबिकापुर में दबिश
अंबिकापुर, 31 मई 2025। छत्तीसगढ़ राज्य कर विभाग के स्टेट जीएसटी (वाणिज्यिक कर विभाग) द्वारा अंबिकापुर में कर चोरी में संलिप्त दो प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई 29 से 31 मई तक चली, जिसमें भारी मात्रा में जीएसटी चोरी के प्रमाण मिले हैं।
बंसल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन पर कार्रवाई:
दिनांक 29.05.2025 को मेसर्स बंसल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, अंबिकापुर के व्यवसाय स्थल पर जीएसटी पोर्टल के जोखिम स्कोर के आधार पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि—
🔸 व्यवसाय स्थल पर कोई लेखा-पुस्तक या सॉफ़्टवेयर मौजूद नहीं था।
🔸 वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक कुल टर्नओवर लगभग ₹158 करोड़ रहा, लेकिन कर भुगतान शून्य किया गया।
🔸 वर्ष 2023-24 में ई-वे बिल से 29.50 करोड़ के माल की खरीद दिखाई गई, जबकि वास्तविक सप्लाई केवल ₹50 लाख की हुई।
इस तरह के अनियमित बिलिंग से व्यवसायी ने कर चोरी करते हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट का अनुचित लाभ लिया। पूछताछ में व्यवसायी ने ₹40 लाख की स्वेच्छिक कर भरपाई कर अपनी गलती स्वीकार की, किंतु लेखा दस्तावेज अब तक प्रस्तुत नहीं किए हैं।
लक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई:
वहीं 30 और 31 मई को मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडर्स, अंबिकापुर पर भी जांच की गई। इस फर्म का—
🔹 कुल टर्नओवर वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक ₹96 करोड़ से अधिक पाया गया।
🔹 कर भुगतान नगण्य रहा और वर्ष 2023-24 में ₹11 करोड़ की खरीद के विरुद्ध सप्लाई केवल ₹7 करोड़ की दर्शाई गई।
इस पर व्यवसायी ने ₹17.55 लाख की स्वेच्छिक कर भरपाई की। यह फर्म पहले से जांच के दायरे में नहीं थी।
GST विभाग की सख्ती और संदेश:
राज्य कर आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, कर अपवंचन करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध आगे भी ऐसी ही सघन कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना रिकॉर्ड और दस्तावेज़ों के व्यवसाय करना कर कानूनों का गंभीर उल्लंघन है।