
अम्बिकापुर में 6 जून को प्लेसमेंट कैंप, केयर टेकर के 40 पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार कार्यालय अम्बिकापुर द्वारा 6 जून को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें 8वीं पास अभ्यर्थियों के लिए केयर टेकर के 40 पदों पर भर्ती होगी।
केयर टेकर के 40 पदों पर भर्ती हेतु 06 जून को अम्बिकापुर में प्लेसमेंट कैंप
अम्बिकापुर, 03 जून 2025। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर द्वारा 6 जून 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय में आयोजित होगा।
इस कैंप में सिद्धिविनायक होम केयर सर्विसेस प्रा. लि. द्वारा केयर टेकर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार ₹10,000 तक वेतन प्रदान किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैंप की प्रमुख बातें:
-
भर्ती पद: केयर टेकर – 40 पद
-
योग्यता: 8वीं उत्तीर्ण
-
वेतन: ₹10,000 (योग्यता अनुसार)
-
स्थान: जिला रोजगार कार्यालय, गंगापुर, अम्बिकापुर
-
दिनांक: 06 जून 2025 (गुरुवार)
-
समय: सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक
-
प्रक्रिया: निःशुल्क
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित समय पर कैंप में भाग लें। चयन की समस्त जिम्मेदारी नियोजक की होगी, विभाग की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता की है।