
छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज बनें जनता की पहली पसंद : स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी_जायसवाल
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांकेर मेडिकल कॉलेज की समीक्षा की। उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जनता की पहली पसंद बनाने पर बल दिया और समाज भवन का भूमिपूजन किया।
सरकारी मेडिकल कॉलेज बनें जनता की पहली पसंद : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
कांकेर में मेडिकल कॉलेज की कार्यप्रणाली और सुविधाओं की समीक्षा, कंडेल में समाज भवन का भूमिपूजन
उत्तर बस्तर कांकेर, 11 जून 2025।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” विजन को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांकेर में महत्वपूर्ण बैठकों के माध्यम से चिकित्सा एवं सामाजिक विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नांदनमारा स्थित इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी समिति की बैठक ली और कॉलेज की कार्यप्रणाली, आधारभूत ढांचे एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर विस्तार से चर्चा की।
मंत्री जायसवाल ने कहा, “सरकारी मेडिकल कॉलेजों को इस रूप में विकसित किया जाए कि वे जनता की पहली पसंद बनें। हमारी प्राथमिकता न केवल इलाज देना है, बल्कि मरीजों को सम्मान और संवेदनशीलता भी प्रदान करना है।” उन्होंने बाह्य रोगी (ओपीडी) और अंतःरोगी (आईपीडी) सेवाओं में संवेदनशीलता और उत्कृष्टता लाने पर विशेष जोर दिया।
शिक्षा, स्वास्थ्य और संवेदना – तीनों पर समान बल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग का उद्देश्य केवल बेहतर चिकित्सा सेवाएं देना नहीं, बल्कि आमजन के प्रति संवेदनशीलता और उन्हें सम्मान देना भी है। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने पारदर्शिता, डिजिटल उपस्थिति प्रणाली लागू करने, नियमित स्टाफ नियुक्ति और उत्तरदायित्व तय करने जैसे निर्देश दिए। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, सांसद भोजराज नाग, विधायक आशाराम नेताम, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
डडसेना कलार समाज भवन का भूमिपूजन
इसी दिन मंत्री जायसवाल ने ग्राम कंडेल में डडसेना कलार समाज भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग ने ग्राम जैसाकर्रा में 10 लाख रुपये की लागत से समाज भवन निर्माण की घोषणा की।
कार्यक्रम में बस्तर संभाग कलार समाज के अध्यक्ष पुरषोत्तम गजेंद्र, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, नगर पंचायत चारामा अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज, जनपद अध्यक्ष श्रीमती जागेश्वरी भास्कर और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तेजेश्वरी सिन्हा सहित समाज के प्रमुखजन उपस्थित रहे।