
गरियाबंद: ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित
गरियाबंद: ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित
उमेश/ रिपोर्टर /गरियाबंद/मैनपुर। 16 मार्च से अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर पंचायत सचिव एकजुट होकर काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं वहीं तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सामने विकासखंड मैनपुर के 74 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैएअनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य के साथ ही रोजगार गारंटी योजनाए आयए जाति निवास प्रमाण पत्र व सरकार के विभिन्न कार्य प्रभावित है।
प्रदेश के 146 ब्लॉक मुख्यालय एवं 32 जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 1499 दिनांक 24/ 03/23 के आदेश की प्रतियां जलाई गई । पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा बताया गया कि शासन के दमनकारी आदेश से हम डर कर वापस आने वाले नहीं है ए 27 वर्षों से संघर्षशील पंचायत सचिव की जायज मांग अविलंब पूरा करे सरकार । हम अपने कर्तव्य पथ उपस्थित हो जाएंगे अन्यथा पंचायत सचिव उग्र होकर भूख हड़ताल करने के लिए विवश होगा। पंचायत सचिव के हड़ताल का 19 वा दिन है जिससे पंचायत विभाग सहित 29 विभाग के लगभग 200 प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे है ए ग्राम पंचायत में जन्म से मृत्यु तक के कार्य एवं शासन के सभी महत्वकांक्षी योजना जैसे गोबर खरीदी का कार्य पूर्ण रूप से बंद है । हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाएं तथा हितग्राही मूलक एशासकीय के सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आगे बताया गया कि पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने का आश्वासन विगत समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे जी के द्वारा दिया गया था ए लगातार प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा शांतिपूर्वक वार्तालाप के माध्यम से निवेदन किया जाता रहा ए शासन ध् प्रशासन पंचायत सचिव के मांगों को अनदेखा कर बजट में शामिल नहीं किया गया जिससे पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव में निराश एवं शासन के प्रति दुखी है जो आक्रोश के रूप में आगामी दिनों में भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन के रूप में दिखाई देगा ।
पंचायत सचिव के जायज मांग का समर्थन अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय द्वारा भी किया गया ।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव संघ मैनपुर के अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिवों के शासकीय करण के संबंध में बजट में कोई प्रावधान नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत के सचिवों में भारी आक्रोश है। इसलिए प्रदेशभर के ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा निर्णय लिया गया है कि 16 मार्च से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन देने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई।