
डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर का आज 31वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जानकारी के अनुसार वर्ष 1991 पांच अगस्त को डी.ए.वी. पलिक बिश्रामपुर अपने अस्तित्व में आया । विद्यालय की विकास यात्रा में अनेक मेहनती एवं होनहार विद्यार्थियों, शिक्षक ,शिक्षिकाओं, अभिभावको संस्था प्रमुखों, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं एस ई सी एल क्षेत्र इस महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
आयोजन का शुभारंभ वैदिक हवन एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सी. सी. नायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस. ई. सो एल विश्रामपुर क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सी. बोराल क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एस. ई. सी. एल. विश्रामपुर क्षेत्र एवं आर. के. तिवारी अभिभावक प्रतिनिधि का विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक के पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता को दृष्टिगत रखते हुए पौध भेंट कर स्वागत किया गया एवं कक्षा आठवी की विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्राचार्य एच के पाठक ने समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों को विद्यालय स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने स्थापना काल से लेकर अद्यतन विद्यालय सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते आ रहा है और इसकी विकास यात्रा अनवरत् गतिशील है। विद्यालय ने शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि क्षेत्रों में बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है जिससे विद्यार्थी समाज और राष्ट्र की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे। उन्होंने आमंत्रित अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस.ई.सी.एल. विषामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने समस्त विद्यालय परिवार कोविद्यालय स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगलकामनाएँ की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी. सी. नायक ने समस्त विद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं विविध उपलब्धियाँ निश्चित रूप से गौरव का विषय है। इसके लिए उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सस्वर कविता वाचन, भाषण, एकल नृत्य, सुगर नृत्य एवं सामूहिक नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कक्षा दूसरी की नन्हीं छात्रा तनिशा विश्वास के द्वारा बच्चे मन के सच्चे’ गीत की मनोरम प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा आठवीं की छात्रा अक्षिता पाठक के द्वारा एकल नृत्य तथा दसवीं की छात्रा स्नेहा प्रेरणा कुजूर व बारहवीं की छात्रा निधि मिश्रा द्वारा युगल नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बारहवीं कक्षा की छात्राएँ श्वेतालीमा सारंगी और कामना जोल्हे ने अपने भाषण में अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं डी.ए. वी. संस्था की गरिमा को प्रकाशित किया। पहली द दूसरी कक्षा के नन्हें बच्चों तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति मनमयूर झूम उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा बारहवीं की छात्राएँ निवेदिता विनोद और तेजिंदर कौर ने किया। वरिष्ठ अध्यापक सी. पंडा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सामूहिक शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।