
एंटाफोगास्टा ऐप से 20 लाख की ठगी करने वाला आरोपी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार
बलरामपुर ज़िले के चलगली क्षेत्र में एंटाफोगास्टा ऐप के जरिए 20 लाख की ऑनलाइन ठगी का खुलासा। बिहार से मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार।
एंटाफोगास्टा ऐप से ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार
बलरामपुर-रामानुजगंज | थाना चलगली | एंटाफोगास्टा ऐप के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. फिरोज आलम, पिता मो. अलाउद्दीन, उम्र 31 वर्ष, निवासी मादापुर चौबे पश्चिम टोला, थाना सदर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) है।
मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच एंटाफोगास्टा नामक ऐप के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक पैसा कमाने का लालच देकर, चलगली क्षेत्र के ग्रामीणों से कुल ₹20,81,827/- की ठगी की गई।
इस मामले में थाना चलगली में अपराध क्रमांक 21/2025 के तहत धारा 318(4), 319(2) BNS व 66(D) IT Act के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
जांच में यह सामने आया कि आरोपी व उसके साथी विभिन्न मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप कॉल कर ग्रामीणों को ऐप में पैसे निवेश करने के लिए प्रेरित करते थे। ऐप में लॉगिन करवाकर उन्हें रिटर्न का झूठा प्रलोभन दिया जाता था।
आरोपी ने “गोल्डन एग्रो इंडिया” नामक फर्जी फर्म बनाकर केनरा बैंक में खाता खुलवाया था, जिसमें ठगी की राशि जमा कराई जाती थी। खाते की जांच में लाखों रुपये का संदिग्ध ट्रांजैक्शन पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन पर थाना प्रभारी चलगली निरीक्षक बी.एल. भारद्वाज व उनकी टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को मुजफ्फरपुर (बिहार) से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। ठगी में शामिल उसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में आरक्षक संजय जायसवाल, राजकिशोर पैकरा और राजकुमार मरकाम का विशेष योगदान रहा।