
PM मोदी के बाद जल्द पेश होगी नई ‘टीम योगी’, कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज
सूत्रों का कहना है कि यूपी में अगले सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. माना जा रहा है कि यूपी में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
दिल्ली में पीएम मोदी कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही यूपी से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों का कहना है कि यूपी में अगले सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. माना जा रहा है कि यूपी में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.माना जा रहा है कि जाति समीकरण संतुलित करने, सहयोगी पार्टियों को जगह देने और नाराज विधायकों को शांत करने के लिए अब योगी कैबिनेट में भी विस्तार किया जा सकता है। इसके अलावा अगर गैर-विधायकों को मंत्रीपद दिया जाता है तो विधान परिषद की खाली हुईं चार सीटों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे में दिल्ली में राजनीतिक फेरबदल से जहां एक तरफ राजधानी में हलचल मची हुई है वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी योगी कैबिनेट विस्तार ने पार्टी के नेताओं की धड़कने तेज कर दी हैं.उत्तर प्रदेश परिषद में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। मंत्री चेतन चौहान, कमल रानी वरुण और विजय कश्यप के निधन के बाद अब यूपी कैबिनेट में 6 मंत्रियों की जगह खाली है।
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक चुनाव का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में यूपी में काबिज बीजेपी में उथल पुथल की खबरें हैं. सूत्रों का कहना है कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही कोई फेरबदल कर सकते हैं. हालांकि, सियासी हलकों में यह कहा जा रहा है कि यूपी कैबिनेट को लेकर कोई भी फैसला केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल को देखते हुए ही किया जाएगा। अगर उत्तर प्रदेश के किसी जाति या सहयोगी पार्टी के समीकरण केंद्रीय कैबिनेट में फिट नहीं हो सकेंगे तो उसे यूपी कैबिनेट में जगह देने की कोशिश की जाएगी।
हालांकि हाल ही में चर्चा तेज थी कि सीएम योगी को हटाया जा सकता है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी चर्चाओं को विराम देते हुए कहा कि फ़िलहाल ऐसे किसी भी बदलाव के बारे में पार्टी विचार नहीं कर रही है. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि यूपी का चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.उदाहरण के लिए माना जा रहा है कि अगर अपना दल-एस की अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया जाता है तो उनके पति आशीष पटेल को यूपी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। इसी तरह, निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी राज्य कैबिनेट में शामिल होना चाहते हैं। निषाद जिस ओबीसी समुदाय से आते हैं, वह उत्तर प्रदेश की आबादी में 20 फीसदी हिस्सेदारी रखता है।
बता दें कि मोदी कैबिनेट में बुधवार को नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]