
शराफत अली मंसूरी द्वारा नेशनल गर्ल कॉलेज मे सरहानीय कार्य
रिर्पोट अमन गोस्वामी नेशनल गर्ल्स कॉलेज शाहजहांपुर समाजसेवी युवा मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी और समीरा खान पी.पी .यस इंस्टिट्यूट मैनेजर आलिया और उनकी पूरी टीम द्वारा कॉलेज मे पोडियम डोनेट कर उसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि कॉलेज प्रेजिडेंट और शराफत अली मंसूरी द्वारा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ साइस्ता नसीम के समक्ष हुआ जिसमे कॉलेज के प्रेजिडेंट ने मेडिकल छात्र एवं समाज सेवी युवा शराफत अली मंसूरी, समीरा खान, आलिया , को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए बताया की आपकी संस्था पब्लिक सहायता कल्याण एवं सुरक्षा परिषद और इंस्टिट्यूट टीम को बहुत बहुत तहेदिल से शुक्रिया की आपने हमारे कॉलेज मे पोडियम की ज़रूरत समझ कर उसको डोनेट क्या हम सब आपके आभारी है बही समाजसेवी व मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी ने कहा कि नेशनल गर्ल्स कॉलेज में अधिकांश गरीव बर्ग के बच्चे पढ़ते हैं जिनको बिना भेदभाव शिक्षा मिलती है जिसके लिए तन मन धन से हमेशा सहयोग करें इस मौके पर कालेज के सभी अध्यापको ने शराफत अली मंसूरी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया