
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने गरियाबंद में बीएलओ को दिया प्रशिक्षण, त्रुटिरहित मतदाता सूची पर जोर
गरियाबंद में भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय टीम ने बीएलओ को उनके कर्तव्यों व दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। मतदाता सूची निर्माण, फार्म 6-7-8 की प्रक्रिया और मोबाइल ऐप्स के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने गरियाबंद में बीएलओ को दिया प्रशिक्षण, त्रुटिरहित मतदाता सूची पर जोर
गरियाबंद में भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय टीम ने बीएलओ को उनके कर्तव्यों व दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। मतदाता सूची निर्माण, फार्म 6-7-8 की प्रक्रिया और मोबाइल ऐप्स के उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
गरियाबंद, 22 अगस्त 2025। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आई नौ सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने जिले के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मतदान प्रक्रिया और मतदाता सूची निर्माण संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ।
अधिकारियों ने बीएलओ को उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में बताते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर जोर दिया। उन्हें फार्म संख्या 6, 7 और 8 के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही बताया गया कि कर्तव्यों के पालन में लापरवाही होने पर आयोग द्वारा दंड का प्रावधान भी है।
प्रशिक्षण में बीएलओ को मोबाइल एप्लीकेशन जैसे बीएलओ ऐप, वोटर हेल्पलाइन, ईआरओ नेट, सुगम ऐप और सी-विजिल ऐप के बारे में जानकारी दी गई। मतदाताओं के घर-घर सर्वे के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और मतदान केन्द्रों का सही नक्शा तैयार करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव प्रकाश चन्द्र गुप्ता, एसडीओ दिनेश शर्मा, एएसडीओ लव चौहान सहित टीम के सदस्य सौरभ कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुमीत, रामूर्ति, ज्योति तथा जिला प्रशासन से उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी और मास्टर ट्रेनर बीएलओ मौजूद रहे।