
भंवरमाल में पशु औषधालय का शुभारंभ, पशुपालकों को मिलेगा स्थानीय उपचार
छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भंवरमाल में पशु औषधालय का शुभारंभ हुआ। अब पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा और दवाइयाँ मिलेंगी।
भंवरमाल में पशु औषधालय का शुभारंभ, पशुपालकों को मिलेगा स्थानीय उपचार
छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भंवरमाल में पशु औषधालय का शुभारंभ हुआ। अब पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा और दवाइयाँ मिलेंगी।
रामचंद्रपुर, 25 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग के मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में विभागीय गतिविधियों को नई गति मिल रही है। इसी कड़ी में विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत भंवरमाल में स्वीकृत पशु औषधालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. शिशिरकांत पाण्डेय, अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. एस. एस. सेंगर, एम.वी.यू. की डॉ. अनमोल सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, पशुपालक और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पशुपालकों को मिलेगा बड़ा लाभ
भंवरमाल में पशु औषधालय खुलने से अब क्षेत्रीय पशुपालकों को उपचार के लिए रामानुजगंज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्थानीय स्तर पर ही पशुओं के लिए दवाइयाँ, इलाज और परामर्श उपलब्ध होगा। साथ ही विभिन्न बीमारियों के लिए आवश्यक औषधियाँ भी यहाँ पर मुहैया कराई जाएँगी।
शासन स्तर से इस औषधालय का प्रथम प्रभारी लवकेश पाण्डेय (AVFO) को नियुक्त किया गया है।
जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज विधायक प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष दयाल विश्वास, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बी. डी. लाल, पार्षद विकास गुप्ता, ग्राम पंचायत भंवरमाल के सरपंच अमृत सिंह, उपसरपंच संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।