
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा इन दिनों प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं। वहीं एक बार सभी आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अतिरिक्त सचिव स्तर पर कई वरिष्ठ-स्तरीय नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।
IAS Transfer:बता दें कि, इस बदलाव के मुताबिक, संजय रस्तोगी, आईएएस (ओआर:91) को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक नियुक्त किया गया। तो वहीं अनिल कुमार सिंघल, आईएएस (एपी:93) को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है जबकि, सुनील कुमार बरनवाल, आईएएस (जेएच:97) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।