
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
सदीक चौक पर यातायात जांच: 31,450 रुपये का चालान, 13 बाइक जब्त
पलामू में सदीक चौक पर यातायात जांच अभियान के दौरान 13 दोपहिया वाहन जब्त, 15 वाहनों पर ₹17,300 जुर्माना, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर ₹10,170 का चालान, कुल ₹31,450 वसूला गया।
सदीक चौक पर यातायात जांच में 31,450 रुपये का चालान
पलामू, 01 सितंबर 2025। सदीक चौक टेंपो स्टैंड पुल के पास सोमवार को यातायात पुलिस और जिला परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई नियम उल्लंघन के मामले सामने आए।
जांच में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करते चालक पकड़े गए। कुल 13 दोपहिया वाहनों को जब्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया।
जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त चालान विवरण:
✔ 15 दोपहिया वाहनों पर ₹17,300 का जुर्माना
✔ 01 टेंपो पर ₹2,000 का चालान
✔ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर ₹10,170 का जुर्माना
✔ 02 प्रेशर हॉर्न वाले ट्रकों पर ₹12,150 का चालान
कुल जुर्माना राशि – ₹31,450।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।