
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Crime : छत्तीसगढ़ में रिश्ता हुआ शर्मसार, भतीजे ने अपनी चाची को बनाया हवस का शिकार
पीड़िता के मुताबिक, गांव में 4 सितम्बर को करमा त्यौहार मना रहे थे। शाम करीब 5-6 बजे पीड़िता के घर पर रिस्ते का भतिजा कमलेश नगेसिया आया था। पीड़िता हड़िया बनाई थी। कमलेश को हड़िया पीने के लिये दी। कमलेश पहले से ही हड़िया पीकर आया था। थोड़ी देर बाद नशा होने पर वही चटाई में सो गया था।
बगल में ही पीड़िता और उसका पति सोये थे। रात करीब 12 बजे नींद खुली तो देखी कि कमलेश उसके साथ गलत काम कर रहा था। पीड़िता ने उसे जमकर लात मारी और अपने पति को उठाई और कमलेश को मारने लगी। इसी बीच कमलेश वहाँ से भाग गया।
पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी को जंगल में घेराबंदी कर धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने घिनौना काम करना स्वीकार किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।