
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
16,वर्षिय लड़का कुत्ता के काटने से हुवा घायल स्थिती गंभीर सदर अस्पताल में भर्ती
16,वर्षिय लड़का कुत्ता के काटने से हुवा घायल स्थिती गंभीर सदर अस्पताल में भर्ती
गुमला//गुमला जिला अन्तर्गत पैन्सो निवासी अमित कुमार, पिता शुद्धन लोहरा 16, वर्षिय को आठ वर्ष पुर्व में ही हरियाना में काम करने गए थे उसी दौरान एक पागल कुत्ता काट दिया था, मरिज का पिताजी शुद्धन लोहरा का कहना है मैं लगातार डाॅक्टरों से ईलाज करा रहा हुं परन्तु मेरा बेट्टा अमित का तबियत दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहा है, अभी तो ईनका स्थिती ईतना गंभीर हो चुका है, खड़ा होने चलने,खाने पिने में बात करने में भी असमर्थ है,रात दिन, रोता चिलाता रहता है, आज उनका हालात और दिन के अपेक्षा ज्यादा ही खराब हो चुका है इसी लिए सदर अस्पताल गुमला लाए हैं और डाॅक्टर चेक करने के बाद आज दिनांक, 14/11/2024,दिन गुरुवार को एडमिट करने के लिए सलाह दिया।