
लखनपुर में 52 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल | कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया प्रोत्साहित
लखनपुर के कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने 52 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरित की। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल का छात्राओं ने स्वागत किया।
लखनपुर में 52 छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल, कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया प्रोत्साहित
शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को सशक्त बनाने की पहल, सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को मिलेगा लाभ
लखनपुर, 25 सितम्बर 2025। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के उद्देश्य से लखनपुर स्थित कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने 52 छात्राओं को सरस्वती साइकिल निःशुल्क वितरित की।
कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने तिलक व बैच लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मंत्री का संबोधन
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा
“बेटियों की शिक्षा ही समाज को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करती है। सरकार की सरस्वती साइकिल योजना का उद्देश्य छात्राओं को विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा उपलब्ध कराना और उनकी पढ़ाई में निरंतरता सुनिश्चित करना है।”
उन्होंने छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने और समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने का आह्वान किया।
जनप्रतिनिधियों व अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैसवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी छात्राओं को शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। मंत्री श्री अग्रवाल ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और अपने निजी संसाधनों से छात्राओं को कॉपियां भी वितरित कीं।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सचिन बंसल, मंडल उपाध्यक्ष यतेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मण साहू, शाला विकास समिति के सदस्य आलोक गुप्ता सहित विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।