
भाजयुमो का उपाध्यक्ष पद पर अनूप की नियुक्ति समर्थकों में खुशी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/दतिमा मोड़- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती के सहमति व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े के अनुशंसा पर भटगांव भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजू जायसवाल के द्वारा मंडल कार्यकारिणी का घोषणा कर दी गई है जिसमें ग्राम राई निवासी अनूप जायसवाल को भाजयुमो उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इस नियुक्ति को लेकर क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। श्री जायसवाल वर्तमान में सरगुजा सांसद प्रतिनिधि व अखिल भारतीय हिंदू महासभा में जिला उपाध्यक्ष है। श्री जायसवाल ने कहा है कि अपने इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए निस्वार्थ भाव से मोर्चा के लिए हमेशा तात्पर्य रहूंगा एवं क्षेत्र के अधिकतर युवाओं को संगठन में जोड़ने के साथ पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करूंगा। इस नियुक्ति के पश्चात उन्होंने संगठन का आभार व्यक्त किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]