
नांदघाट पुलिस ने एक बाइक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसी दौरान 31 जुलाई को ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग के चिचोली कबाडी दुकान के पास मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा हैं की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए. सी. 0826 कीमती करीबन 10 हजार रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। उक्त वाहन के संबंध में आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज कागजात नहीं पेश करने पर उक्त वाहन चोरी का होने की संदेह होने पर धारा 41(1+4) जाफौ./धारा 379 भादवि के तहत जप्त कर आरोपी ओम प्रकाश मानिकपुरी पिता संतोष मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी बांकीमोंगरा थाना बांकीमोगरा जिला कोरबा, हाल मुडपार दारूभट्ठी गली सोनी मकान कोरबा जिला कोरबा को 31 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिदार, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, विजय शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक प्रताप यादव, रूपेन्द्र राजपूत, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।