
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महेश योगी के आश्रम में आग, ज्वलनशील पदार्थ से हमला—साजिश की जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या के गोविंदगढ़ स्थित महेश योगी के आश्रम में देर रात खिड़की की ग्रिल काटकर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। समय रहते आग बुझाई गई। पुलिस सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जांच कर रही है।
अयोध्या: हनुमानगढ़ी के महेश योगी के आश्रम में आग, अज्ञात लोगों पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने का आरोप

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी के वसंतीया पट्टी स्थित गोविंदगढ़ में बने आश्रम में गुरुवार देर रात करीब 2:45 बजे आग लगने की घटना सामने आई है। पीठ के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी ने आरोप लगाया है कि यह आग उन्हें मारने की साजिश के तहत लगाई गई। आश्रम के पिछली ओर स्थित कमरे में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाई गई।

खिड़की की ग्रिल काटकर फेंका गया ‘आग का गोला’
बताया गया है कि घटना के वक्त महेश योगी आश्रम के अपने कक्ष में अकेले सो रहे थे, जबकि उनके शिष्य आश्रम के दूसरे हिस्से में मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने पीछे की लोहे की जाली/खिड़की काटकर अंदर आग का गोला फेंक दिया।
महेश योगी के अनुसार, आग लगने के समय अंदर से पेट्रोल जैसी गंध आ रही थी। सौभाग्य से आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
पुलिस को मिले पेट्रोल जैसी गंध और कटी ग्रिल के निशान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आग पर काबू पाया। घटनास्थल के निरीक्षण में पुलिस टीम को—
- पीछे से कटी हुई ग्रिल,
- ज्वलनशील पदार्थ के निशान,
- तथा पेट्रोल की तेज गंध
मिली है, जिससे हमले की आशंका और मजबूत हो गई है।
सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जांच जारी
पुलिस अब मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज,
मोबाइल लोकेशन डंप,
और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
फिलहाल अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।











