
इस बार हॉकी में खत्म हो सकता है 48 साल का इंतजार: असलम शेरखान
नयी दिल्ली, तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर 41 साल का इंतजार खत्म करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस बार ओडिशा में चल रहे विश्वकप में खिताब के प्रबल दावेदारों में से है। भारत ने 1975 में एकमात्र विश्वकप जीता था और पिछले 48 साल से यह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचा है लेकिन राउरकेला में 15वें विश्वकप के पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर भारत ने शानदार आगाज किया। इस संबंध में कुआलालम्पुर में 1975 में भारत की खिताबी जीत के नायकों में शामिल रहे असलम शेरखान से भाषा के पांच सवाल और उनके जवाब :- .
सवाल : क्या आपको लगता है कि ओलंपिक के बाद इस बार विश्वकप में भी भारत का पदक के लिए 48 साल का इंतजार खत्म होगा। .