
बाराबंकी में रफ्तार का कहर: डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर में 2 की मौत, 4 घायल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार डीसीएम ने धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत और 4 गंभीर घायल, पुलिस जांच में जुटी।
बाराबंकी: रफ्तार का कहर, धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में डीसीएम की टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल
बाराबंकी। जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास उस वक्त हुआ, जब धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पांच लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पलट गया और ट्रॉली में रखी धान की बोरियों के नीचे सभी लोग दब गए।
वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बोरियां हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डीसीएम चालक और एक अन्य का इलाज सीएचसी में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।












