
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्रंटलाइन वर्करों को बांटा गया काढ़ा*
*कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्रंटलाइन वर्करों को बांटा गया काढ़ा*
डोंगरगांव: कोरोना संक्रमण काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्यरत डोंगरगांव पुलिस स्टाफ सहित पत्रकार बंधु व पेपर वितरण में लगे छात्रों के लिए भी कोविड-19 का वितरण किया गया।
बता दें कि नगर के प्रतिष्ठित वैद्य महेश गंजीर के द्वारा स्वनिर्मित कोविड-19 जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधि जड़ी बूटियों का उपयोग कर इसे तैयार किया और प्रथम पंक्ति में कार्य करने वाले नगर के पुलिस स्टाफ को शनिवार 15 मई की रात्रि को इस काढ़े का निःशुल्क वितरण थाना प्रभारी केपी मरकाम की उपस्थिति में किया गया। साथ ही काढ़े के सेवन विधि और उसकी विस्तृत जानकारी पुलिस स्टाफ को दी गई। इस दौरान श्री गंजीर ने बताया कि हमारे सभी फ्रंटलाइन वर्कर सुरक्षा को देखते हुए काढ़े का वितरण किया गया है और जब भी मुझे सेवा का मौका मिलेगा में इसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……….