
कंडरका पुलिस ने 18 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस थाना बेरला अंतर्गत चौकी कंडरका में अवैध शराब बिक्री का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। ग्राम भिंभौरी के लेखराम पिता महेत्तर सिन्हा उम्र 54 साल के घर से कुल जप्त शराब 18 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 1980 रूपये जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 151/107, 116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय बेरला में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में चौंकी कंडरका प्रभारी सउनि डीएल सोना, सउनि दिनेश शर्मा, आर. संजय पाटिल, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।