नवाखाई के पर्व में नए फल को इष्ट देव को चढ़ाकर नवाखाई का पर्व मनाया यह नवाखाई का पर्व ऋषि पंचमी को नया वस्त्र पहनकर नए अन्न का भक्षण किया जाता है ग्राम खजूरपदर युवा प्रभाग के समस्त युवा सदस्य द्वारा नवाखाई का पर्व मनाने हेतु मिलन समारोह के जरिए जोहार भेट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें उपस्थित
गिरिश मरई, (जिला सहसचिव) दामोधर मरकाम, खिरसिंग नेताम, खेमानिधि मरई, ताराचंद मरई, जलसिंग मरई, मानसिंग नेताम, फुलसिंग नेताम, राजेश मांझी, रूपसिंग मरई, खेमसिंग मरई, तुलसीराम मरई, हेमसिंग मरई, सुधीर मांझी, खिरसिंदुर मरई, झझीन मरई, वैद्यराज मरई, भूपेश मरकाम, लक्ष्मण मरकाम गितेश मरई उपस्थित रहे और कार्य को संलग्न रूप से नवा खाई पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।












