
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के परिजनो को आर्थिक सहायता
प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के परिजनो को आर्थिक सहायता
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले के तहसील अम्बिकापुर के ग्राम सरगवॉ निवासी सोमारसाय पिता मोहरसाय, की मृत्यु 25 जुन 2020 को, ग्राम परसा के मुनेश्वर पैकरा की मृत्यु 27 नवम्बर 2018 को तथा तहसील लुण्ड्रा के ग्राम ससैली निवासी पंकज कुमार आत्मज राम की मृत्यु 30 नवम्बर 2019 को पानी मे डुबने से हो गया थी । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधान के तहत मृतको के परिजनो को वितरित करने के लिए चार-चार लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है ।