
सूरजपुर: शाखकर्तन एवं तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 का कार्यशाला बिहारपुर व विशालपुर समिति में हुआ संपन्न
बिहारपुर:-सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में आज खून प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 से संबंधित शाखकर्तन व तेंदूपत्ता संग्रहण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष, पोषक अधिकारी, प्रबंधक सहित समिति के पूरे फड़मुंशी व फड़ अभिरक्षक, वनरक्षक शामिल हुए कार्यशाला में प्रमुख रूप से शाख कर्तन व तेंदूपत्ता संग्रहण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया गया तथा संग्रहाको को जंगल ना काटने की समझाइश दी गई व यह भी बताया गया कि अच्छे क्वालिटी की गड्डियों को फड़ो पर विक्रय हेतु लाए। कार्यशाला में प्रमुख रूप से खून प्रसाद सिंह अध्यक्ष भरत लाल जायसवाल विनोद कुमार गुप्ता विजेंद्र साहू चित्रकूट जायसवाल समिति के सदस्य एवं पोषक अधिकारी श्री राम गुर्जर व चोन्ठेराम तथा समिति प्रबंधक विशालपुर रामेंद्र पाठक व समिति प्रबंधक बिहारपुर रीता जायसवाल आदि की सक्रिय भूमिका रही
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]