
प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का संक्षिप्त जिला प्रवास
डीएमएफ की बैठक में होंगे शामिल
प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का संक्षिप्त जिला प्रवास
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया 6 सितम्बर को सरगुजा जिले के संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगे। वे यहाँ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार डॉ डहरिया प्रातः 9ः30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः30 बजे पीजी कालेज ग्राउण्ड अम्बिकापुर पहुंचेंगे। पीजी कॉलेज ग्राउण्ड से सर्किट हाउस अम्बिकापुर में प्रातः 11ः50 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चत दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। सभाकक्ष से अपरान्ह 2ः40 बजे सर्किट हाउस आएंगे तथा अपरान्ह 4ः30 बजे पीजी कालेज ग्राउंड से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।