
राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरे देश में 10 सितम्बर 2021 से 10 अक्टुबर 2021 तक घर घर जाकर क्षय रोग के मरीज की पहचान किया जा रहा है
राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरे देश में 10 सितम्बर 2021 से 10 अक्टुबर 2021 तक घर घर जाकर क्षय रोग के मरीज की पहचान किया जा रहा है
ब्यूरो चीफ/ सरगुजा//राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरे देश में 10 सितम्बर 2021 से 10 अक्टुबर 2021 तक घर घर जाकर क्षय रोग के मरीज की पहचान किया जा रहा है इस तारतम्य में राज्य शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संयुक्त संचालक सह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा . पी.एस. सिसोदिया की अध्यक्षता में मितानिनों की बैठक ली गई।
बैठक में मितानिनों को प्रत्येक घर में जाकर क्षय रोग के लक्षणों की पहचान कर जॉच संबंधित अस्पताल में में कराने हेतु निर्देशित किया गया । पुर्व में बलगम में टीबी के कीटाणु की कम मात्रा होने पर बलगम की जाँच नकारात्मक आती थी । परन्तु वर्तमान में टुनॉट मशीन की सहायता से कीटाणु के अत्यंत सुक्ष्मतम मात्रा की पुष्टी की जाती है , इसकी जॉच हेतु सैपल सभी स्वास्थ्य केन्द्र में ली जाती है और यह जाँच पुर्णता निःशुल्क है टुनॉट मशीन से क्षय रोग की सुक्ष्म से सुक्ष्म मात्रा की जाँच के साथ साथ क्षय रोग के निदान में उपयुक्त दवाइयों के कारगरता का पता 24 घण्टे के अन्दर लगाया जाता है।
पहले इस तरह की जाँच हेतु बलगम रायपुर में भेजा जाता है परन्तु अब सरगुजा मे चार केन्द्र अम्बिकापुर क्षय उन्मुल केन्द्र के साथ साथ , उदयपुर , धौरपुर एवं सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में यह सुविधा उपलब्ध है । राज माता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के श्वसन एवं छाती रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा . रोशन लाल वर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान में क्षय रोग के लिये बहुप्रचलित दवाईयां के विरुद्ध क्षय कीटाणु कारगर सिद्ध नही हो रहे है वर्तमान में ऐसे मरीजों की संख्या 40 है जिनमें सामान्य दवाईयां के स्थान पर एमडीआर टीबी की दवाई दी जा रही है , इसलिये क्षय रोग के कीटाणु के पहचान के साथ कौन सी दवाई कारगर सिद्ध होगी यह जानना ज्यादा जरूरी है।
बैठक में जिला मितानिन समन्वक अर्चना कुशवाहा एवं इमिल लकड़ा ने क्षय रोग को समाज के लिये अभिषाप बताते हुये सभी मितानिनों को इस संबंध में कार्य करने की बात रखी । कार्यक्रम में डीपीएम डा पुषपेन्द्र राम , एवं क्षय रोग विभाग के अभिषेक सिंह एवं बनारसी यादव , संजय ताडी , राजेश सिन्हा उपस्थित थे ।