
मानव सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं -रेणुका सिंह
आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 लोगों ने किया रक्तदान
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर।आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर यहां जिला चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के उत्साहित युवाओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि मानव सेवा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है रक्तदान कर युवाओं ने यह पुनीत कार्य किया है इससे दूसरे के जीवन को बचाने का पुनीत कार्य तो है ही साथ ही मानव सेवा के दिशा में उल्लेखनीय व सार्थक कदम है जिसके लिए युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 75 कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसकी शुरुआत रक्तदान से की गई है।
रविवार को रेणुका फैंस क्लब के द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में करीब 75 लोगों ने रक्तदान किया है।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो रही हैं कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सार्थक कदम उठाए गए।देश में ही कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों द्वारा तैयार कर कोरोना महामारी से निजात दिलाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वस्थ रहकर हम अपना परिवार व समाज की मदद कर देश को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है हमें कोरोना की तीसरी लहर का इंतजार नहीं करना है बस सावधानी बरतनी है और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते रहना है।उन्होंने बताया कि कोरोना काल में किस कदर ऑक्सीजन की कमी पाई गई इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए और प्लांट के लिए बजट भी जारी हो गई है। उन्होंने डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य अमला की सेवा भाव को सराहते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए समन्वय के साथ काम करने की कोशिश होगी जिससे विकास कार्यों में तेजी आये। कार्यक्रम स्वागत उद्बोधन जिला चिकित्सा अधिकारी आर एस सिंह देते हुए कहां की रक्तदान एक पुनीत कार्य है जिससे हम दूसरों की जान बचा सकते हैं उन्होंने उपस्थित लोगों को पुराना व्यक्ति लगवाने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का कोरोना काल में बेहतर सहयोग मिला जिससे जिले में चार एंबुलेंस की सौगात मिली जो पीड़ितों की मदद के लिए जिले के 4 ब्लाकों में सेवा दे रही हैं इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सांसद प्रतिनिधि शशीकांत गर्ग ने संबोधित करते हुए जिले में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर सहयोग देने के अलावे केंद्रीय विद्यालय दो सौ बेड का बेहतर सुविधा वाले स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की पहल,हवाई व रेल सेवा के लिए उठाए गए सार्थक कदम सहित अन्य उल्लेखनीय कार्यों पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पूरे सरगुजा संभाग के लिए यह गौरव का विषय है कि वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन राज किशोर चौधरी व आभार प्रदर्शन शंकर जिंदिया द्वारा किया गया इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राठौर सिविल सर्जन शशि तिर्की तहसीलदार श्री जायसवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुप सिन्हा भाजपा जिला मंत्री संदीप अग्रवाल भाजयुमो जिला अध्यक्ष कोरिया अंचल राजवाड़े ,रविंद्र भारतीय,आनंद सोनी,प्रसून गोयल,मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू अनुप सिन्हा, कौशल सिंह,लीलू गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष रामानुजनगर दीपक गुप्ता अभय तिवारी संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया।केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।