
जनसंवाद वाहन में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने शिक्षा विभाग, ट्राइबल विभाग, राजस्व एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/13 सितम्बर 2021/ जनसंवाद शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिविर के पश्चात जनसंवाद वाहन में अगले शिविर पहुंचने के पूर्व शिक्षा विभाग, ट्राइबल विभाग, राजस्व एवं मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित मध्यान भोजन की समीक्षा की तथा गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण एवं विद्यालय संचालन की समीक्षा की तथा विद्यालय संचालन कोरोना के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कर संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति शत् प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा लाइब्रेरी की समीक्षा व पुस्तक की व्यवस्था करने कहा।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते मॉडल छात्रावासों के अपडेट की जानकारी ली तथा उन्होंने हॉस्टल को मरम्मत कर व्यवस्थित रखने कहा। समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावास, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्कूलों के जर्जर भवन को मरम्मत कराया जा रहा है, जिसे कोरोना की संभावना को देखते हुए आवश्यकता एवं जरूरत के आधार पर उपयोग किया जा सके।
उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा की तथा राजस्व मामले को समयावधि निराकरण करने के निर्देश दिए एवं गिरदावरी कार्य के प्रगति की समीक्षा की। गिरदावरी के कार्य को शुद्धता पूर्वक कराए जाने एवं शासन की कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन करने कहा। उन्होंने राजस्व के मामलों नामांतरण, किसान किताब, नक्शा, खसरा, फौती, नामांतरण, राजस्व वसूली आदि की समीक्षा की।
वहीं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी से पंचायत विभाग संबंधित मनरेगा, मजदूरी भुगतान, लिंग अनुपात, मानव दिवस कार्य, दिव्यांग शौचालय, मोबाईल मॉनिटरिंग, गोबर खरीदी तथा जनपद स्थित गौठानों की समीक्षा की व कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।