
फ़ेडरेशन(CGSSF) सूरजपुर का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न
सूरजपुर । कन्या परिसर सूरजपुर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से संगठन को मजबूती प्रदान करने विचार विमर्श किये, संकुल पदाधिकारीयों के माध्यम से सभी ब्लाकों में संगठन का प्राथमिक सदस्य्ता* *ग्रहण करने सदस्यता अभियान चलाये जाएगा एवं संगठन के जिला कार्यकारिणी में विस्तार विस्तार करते हुए कई ब्लाकों के सक्रिय सदस्यों को जिला में कार्य.शामिल करअहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उक्ताशय कि जानकारी जिला स्तरीय बैठक के पश्चात जिला अध्यक्ष विजय साहू एवं जिला संयोजक एवं संभाग सप्रभारी निर्मल भट्टाचार्य ने प्रेस मिडिया में बयान जारी किया है उन्होंने बताया कि संगठन का एक मात्र उद्देश्य है सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति ने निजात दिलाना। इसी कों ध्यान में रखकर संगठन कों एकजुटता प्रदान करने जिला कार्यकारिणी विस्तार की गई है।जो इस प्रकार है बिहार पुर से अविनाश कुमार पाण्डेय, संजय कुमार जायसवाल, शंकर विश्वकर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, श्रीमती कल्पना बारी, ब्लॉक ओड़गी से उमेश कुमार यादव, मुकेश कुमार गुप्ता, राम लल्लू साहू को जिला महामंत्री, एवं ब्लॉक भैयाथान से विवेक पैकरा को जिला संरक्षक, भजन लाल राजवाड़े को जिला सह सचिव , एवं प्रदीप कुमार बखला जिला कार्यकारिणी सदस्य ।
बैठक में प्रमुख रूप से
विजय साहू, निर्मल भट्टाचार्य, महेंद्र प्रताप राजवाड़े, सच्चिदानंद दुबे राकेश कुमार सेंकराज, सुरेंद्र राजवाड़े, नागेंद्र यादव, करमचंद सिंह, महेंद्र सिंह, शैलेश गुप्ता, शशी भूषण दुबे नवल किशोर गुप्ता,सुशील ठाकुर शिव सिंह, चिंतामणि सिंह, लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर विश्वनाथ सिंह फूल सिंह, राजकुमार ठाकुर, बाबू लाल राजवाड़े,उमेश कुमार यादव सुरेश कुजुर,राम लल्लू साहू, प्रदीप कुमार बखला,बलवंत राजवाड़े,विवेक पैकरा, भजन लाल राजवाड़े, रोहित कुमार राजवाडे, भैया लाल यादव आदि पदाधिकारी शामिल हुए।