
प्रेमनगर की जनता विद्युत की चरमराई व्यवस्था से परेशान, जंगली क्षेत्र होने के बाद भी अघोषित कटौती, विद्युत विभाग के अफसर एई प्रदीप पैकरा ने कहा जो आपरेटर भेजा हूं आपूर्ति के लिए उसे वापस बुला ले रहा हूँ
सुरजपुर/प्रेमनगर। 20 सितम्बर 2021। जिले के प्रेमनगर विकाशखण्ड बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसता हुआ नजर आता है। जिले के आला अफसरों की लापरवाही से आम जन को बिजली पानी, सड़क जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्धता नही हो पा रही है। अफसर कुर्शी के गर्मी में मदहोश है कि आम जन कॉल कर विद्युत आपूर्ति की जानकारी लेने पर धमकाते हुए नजर आ रहे है।
इसी कड़ी में प्रेमनगर विकाश खण्ड में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रेमनगर की जनता त्रस्त है। प्रेमनगर में (DC) है। यहां विद्युत कनिष्ठ अधिकारी, रामानुजनगर में एई के बैठने के बाद भी स्थिति सुधरती हुई नही दिख रही है। प्रेमनगर की जनता लगातार आय दिन अघोषित विद्युत कटौती से परेशान है। प्रेमनगर का बड़ा भू भाग जंगलों से घिरा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में आदिवासी निवासरत है। बारिश भी लगातार हो रही है। ऐसे में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीणों को जंगली जानवर, जहरीले जीव जंतु के खतरा बना हुआ है। साथ ही दिन भर बिजली कटौती से शासकीय विभाग का काम काज भी प्रभावित हो रहा है। दूर दराज से किसी दफ्तर में आए शासकीय कार्य के लिए ग्रामीणों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है। विदुत विभाग के अफसर नपी तुली बात 33 केवी लाईन फाल्ट होने की बात कह कर पल्ला झाड़ देते है।
जबकी प्रेमनगर में विद्युत सप्लाई के लिए कोरिया जिले के खड़गवां के सकरिया, बचरा पोड़ी से लाइन लिया जा सकता है। तो वहीँ रामानुजनगर से भी आय दिन लाइन काटने का खेल लंबे समय से चल रहा है। विद्युत व्यवस्था को लेकर स्थानीय नेता आंदोलन करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।
बतादें कि रामानुजनगर में कुछ दिनों पूर्व स्थानीय भाजपा नेताओं ने सड़क में धरना देकर विरोध दर्ज कराई थी। जो फोन पर बात होने के कारण अन सन समाप्त कर दिया गया था।
आपको बताते चले कि भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री व प्रेमनगर विधान सभा की पूर्व विधायक रेणुका सिंह विधायक रह चुकी है। साथ ही सरगुजा विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह जो कि प्रेमनगर विधान सभा के वर्तमान विधायक है। इसके बाद भी प्रेमनगर की ओर ना तो सत्ता रूठ पार्टी के नेता ध्यान दे रहे है और ना ही विपक्ष में बैठे नेता इस विद्युत आपूर्ति को लेकर जनता के साथ खड़े होते दिखाई नही दे रहे है। ऐसे में प्रेमनगर की जनता को नेताओ व अफसरों पर भारी रोष है।
वहीँ उमेश्वरपुर सब स्टेशन क्षेत्र के एक ग्रामीण ने विद्युत विभाग के अफसर एई प्रदीप पैकरा से विद्युत कटौती को लेकर बात की तो उन्होंने ग्रामीण को धमकाने भरे अंदाज में कहा कि एक ऑपरेटर भेजे है उमेश्वरपुर में उसे वापस बुलवा रहे है। ऐसे में एक अफसर जो कि शासकीय कर्मचारी है। जिसका तनख्वाह आम जन को विद्युत आपूर्ति करने के लिए दिया जाता है। वे कह रहे है कि ऑपरेटर वापस बुला ले रहा हूं।
इस सम्बंध में ऐई प्रदीप पैकरा से सम्पर्क करने की लगातार कोसिस की गई किन्तु उनका पक्ष ज्ञात नही हो पाया है। और धमकाने का आडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। इससे पूर्व भी ऐई प्रदीप पैकरा मीडिया से दूरी बनाये रखते है।