
आयुष्मान दिवस पर बांटे गए 510 कार्ड
अम्बिकापुर 23 सितंबर 2021/आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले 510 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने बताया कि जिले में पंजीकृत कुल 52 शासकीय एवं निजी अस्पतालों में ओ0पी0डी0 एंव आई0पी0डी0 के हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरण किया गया। जिले में 255 आयुष्मान मित्र, च्वाईस सेंटर एंव वी0एल0ई0 के द्वारा ग्राम स्तर पर कार्ड बनाया एंव वितरण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कुल 4 लाख 48 हजार 953 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत 48765 स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। बी0पी0एल0 परिवारों को 05 लाख एंव ए0पी0एल परिवारों को 50 हजार तक का कार्ड बनावा कर डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत से नगद रहित उपचार लाभ लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत 20 लाख तक का स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान है।
राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर नजदीकी पंजीकृत शासकीय , निजी अस्पतालों व च्वाइस सेन्टरों में जाकर निशुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।