
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार का जांजगीर-चांपा में हुआ आत्मीय स्वागत
रायपुर,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार जांजगीर-चांपा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार के आगमन पर नगर पंचायत शिवरीनारायण, नवागढ़, ग्राम पंचायत केरा, सेमरा, जिला मुख्यालय जांजगीर सहित विभिन्न स्थलों पर जनप्रतिनिधियों, समाजिक संगठन के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक आमजन उपस्थित थे।