छत्तीसगढ़बेमेतराराज्य

बेमेतरा : जिले में अब तक 4 लाख 13 हजार 476 लोगों का किया गया टीकाकरण

बेमेतरा : जिले में अब तक 4 लाख 13 हजार 476 लोगों का किया गया टीकाकरण
जिले में 18 वर्ष से अधिक एक लाख 71 हजार 078 युवाओं ने लगवाया टीका
बेमेतरा 05 अक्टूबर 2021बेमेतरा जिले में 05 अक्टूबर 2021 तक 4 लाख 13 हजार 476 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) को प्रथम डोज 8470 व दूसरा डोज 7285 लगाया जा चुका है। जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष ने बताया कि 45 वर्ष आयु समुह से उपर के लोगों को प्रथम डोज 136344 एवं दूसरा डोज 58360 लोगो को लगाया जा चुका है। जिले मे 01 मई से प्रारंभ 18 वर्ष से उपर आयु समुह के 171078 युवाओं को 5 अक्टूबर तक प्रथम डोज एवं 31939 युवाओं को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घोष ने लोगों से अपील की है कि शारदीय नवरात्रि, रास-गरबा के दौरान भीड़-भाड़ से बचें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूेरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डॉ. घोष ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!