
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
निरीक्षक राहुल तिवारी बने अम्बिकापुर कोतवाली के थाना प्रभारी
राहुल तिवारी निरीक्षक रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर से थाना प्रभारी कोतवाली अम्बिकापुर एवं अनूप एक्का निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली अम्बिकापुर से रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर में पदस्थ
निरीक्षक राहुल तिवारी बने अम्बिकापुर कोतवाली के थाना प्रभारी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// पुलिस विभाग सरगुजा में निरीक्षक तथा आरक्षकों का तबादला किया गया है, जिसमें राहुल तिवारी निरीक्षक को रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर से थाना प्रभारी कोतवाली अम्बिकापुर एवं अनूप एक्का निरीक्षक को थाना प्रभारी कोतवाली अम्बिकापुर से रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर में पदस्थ किया गया है साथ ही 33 आरक्षकों का भी तबादला सूची पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले द्वारा जारी की गई है।