
कोण्डागांव : पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित
कोण्डागांव : पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित
कोण्डागांव, 03 नवम्बर 2021कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार शासकीय अशासकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक एंव आई.टी.आई, जिला कोण्डागांव के संस्था प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन करने के तिथि में वृद्धि की गई है। इस संबंध मे छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियो को पुनः अवगत कराने को भी कहा गया है। निर्धारित तिथियो के पश्चात अगर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वचिंत रह जाते है
तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होेंगे। अतः इसके अनुसार ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एंव नवीनीकरण) 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021, ड्रॉॅफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 01 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2021, सेंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 01 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2021 एवं डिस्बर्स (शासकीय/अशासकीय) हेतु 25 दिसम्बर 2021 तक समय निर्धारित किये गये हैं। इस हेतु पात्र आवेदन हेतु लंबित विद्यार्थी http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त निर्धारित प्रक्रिया में तिथि समाप्त होने के पश्चात अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।