
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग प्रशिक्षण में जिलें के अधिकारी हुए शामिल
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को राजधानी रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिए आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, संपत्ति विरूपण, मीडिया संबंधी विषय फेक न्यूज, साईबर सेल, सोशल मीडिया सेल एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा सहित रिटर्निग ऑफ़िसर, सीईओ ज़िला पंचायत एवं नोडल एमसीसी, एमसीएमसी आदि कार्यालय कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जुड़ प्रशिक्षण में शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी पूछे गये प्रश्नों, जिज्ञासा, शंका आदि का समाधान किया।