ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कतर्नियाघाट में तेंदुए का आतंक: 12 घंटे में दो ग्रामीण घायल, मादा तेंदुआ दो शावकों संग घूम रही — ग्रामीणों में दहशत

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। 12 घंटे के भीतर तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाढ़ा रेंज अंतर्गत नवीनपुरवा मटेही गांव में इन दिनों तेंदुए का आतंक गहराता जा रहा है। सिर्फ 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने दो लोगों को घायल कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

खेत जाते समय महिला पर हमला

ग्राम पंचायत मटेही के नवीनपुरवा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला सनबरसी पत्नी रामबहादुर रविवार की सुबह घर से खेत की ओर शौच के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
हमले में महिला के कंधे और गर्दन पर गहरे जख्म आए हैं। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचाया, जहां से उसे सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ

घायल महिला सनबरसी ने बताया कि यह घटना पूर्व प्रधान अचल राना के घर के पास की है। उसने पहले रास्ते में दो नन्हें शावकों को चहलकदमी करते देखा, जिन्हें वह बिल्ली के बच्चे समझ बैठी। जैसे ही वह पास पहुंची, तभी पास झाड़ियों में छिपी मादा तेंदुआ ने उस पर झपट्टा मार दिया।
महिला ने दावा किया कि मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ गांव में मौजूद है, जो लोगों पर हमला कर रही है।

इससे पहले भी ग्रामीण पर हमला

इससे कुछ घंटे पहले ही 38 वर्षीय रमाशंकर नामक ग्रामीण पर भी तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था। दोनों घटनाओं के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।

ग्रामीणों की मांग

घटनाओं के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे और वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने मांग की कि गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को तुरंत पकड़ा जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वन विभाग की टीम अलर्ट

वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और तेंदुए की मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है। विभाग ने लोगों से रात में घरों से बाहर न निकलने और अकेले खेत न जाने की अपील की है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!