छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : मशहूर डॉयरेक्टर सतीश जैन द्वारा बनी फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ रजनीश झांझी का अहम किरदार…………

मशहूर डॉयरेक्टर सतीश जैन द्वारा बनी फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ रजनीश झांझी का अहम किरदार…………

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

देवेश बेहेरा/संवददाता/अम्बिकापुर// मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन के फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ में रजनीश झांसी द्वारा नेता का अहम किरदार निभाया गया है जो अभिनेत्री अनिकृति चौहान के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें मेरी नेगेटिव-पॉजिटिव दोनों तरह की छवि दिखाई देगी, नेता का किरदार है, जिसे अपने परिवार से बेहद लगाव है और एक जिदद्दी किस्म का नेता तथा अहंकारी भी है। जो उसे अपनी बेटी की जिद्द के आगे झुक जाना पड़ता है। फिर मेरा हीरो की मां से जमकर टकराव होता है जो कि एक बेहद साहसी महिला है।

डायरेक्टर सतीश जैन के चहेते कलाकारों में उनकी गिनती होती है, यह जिक्र करने पर रजनीश कहते हैं कि “लकी हूं कि लोग ऐसा मानते हैं। छत्तीसगढ़ी में ‘झन भूलौ मां बाप ला’ एवं ‘टूरा रिक्शा वाला’ तथा भोजपुरी में ‘आशिक आवारा’, ‘निरहुआ रिक्शा वाला-2’ एवं ‘दिलवाला’ के बाद अब मैंने उनके साथ ‘चल हट कोनो देख लिही’ की है। ट्रीटमेंट में सतीश जी की मास्टरी है। उनकी फ़िल्म में रिदम तगड़ा होता है। सिनेमा हाल में दर्शक एक घटनाक्रम के बारे में सोच रहा होता है कि अचानक दूसरा बड़ा घटनाक्रम आ जाता है। दर्शकों को बांधे रखने की कला जो उनमें है उसका कोई ज़वाब नहीं। सतीश जी चलती फिरती यूनिव्हर्सिटी हैं। वह मामूली बात भी करते हैं तो वहां सीखने की गुंजाइश निकल आती है। फ़िल्म निर्माण के समय वे छोटे से छोटे मूवमेंट को भी मिस नहीं करते।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

दिलेश साहू एवं अनिकृति चौहान इन दोनों के बारे में आपकी क्या राय है? पूछने पर रजनीश कहते हैं- दिलेश के साथ मैं ‘दिया बाती’ से पहले ‘मोर जोड़ीदार पार्ट-1’ एवं ‘रजनी’ कर चुका हूं। सतीश जी जिस किसी हीरो पर हाथ रख दें वह स्टार बन जाता है, लेकिन बाद में टैलेंट ही आपको आगे बढ़ा सकता है। दिलेश काफ़ी मेहनती हैं। तब और अब के दिलेश में ज़मीन-आसमान का फ़र्क आ चुका है। ‘चल हट कोनो…’ दिलेश के कैरियर के ग्राफ को ऊपर ले जाएगी। अनिकृति ने भी ‘चल हट…’ में काफ़ी मेहनत की है। हर उभरते हुए कलाकार के लिए मेरी यही राय होती है कि आप यदि अपनी सफलता को बैलेंस नहीं कर पाए तो इंडस्ट्री मुंह मोड़ने में देर नहीं लगाती।फिल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ 13 मई को जल्द ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!