
देवभोग ब्लॉक में विद्युत सेवा हुई ढप्प, सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइट बना सहारा ।
देवभोग – देवभोग ब्लाक में बिजली की समस्या कोई बड़ी बात नही है आये दिन बिजली की समस्या ,लो वोल्टेज से ग्रामीण जूझ रहे है आज भी यही हाल है शाम 6 बजे करीब बिजली गुल हुई जो अब तक विद्युत सेवा बहाल नही हो पाई है सूत्रों की माने तो कोविड़ हॉस्पिटल व नवागढ़ के जंगल के बीच फाल्ट आ जाने से देवभोग – मैनपुर ब्लाक के गांव अंधेरे में डूबा हुआ है जबकि सौर ऊर्जा से ग्राम पंचायतों में लगाये गए स्ट्रीट लाइट अब एक सहारा बन गया है भले ही सौर ऊर्जा से लगे स्ट्रीट लाइट विवादों में रहा हो लेकिन अब यही सौर स्ट्रीट लाइट गांव में उजाला फैला रहा है व ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिल रही कहा जा सकता है कि सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइट एक सहारा बन गया है ,भले घर अंधेरे में डूबा हो लेकिन गांव की बस्ती व चौक चौराहा स्ट्रीट लाइट से उजियारा फैला रहा है ,बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त तो है ही लेकिन अब इस समस्या का समाधान भी नही हो पा रहा है । लगातार हो रही बिजली की कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से देवगन चल वासियों को निजात नहीं मिल पा रहा है भले ही स्थानीय विधायक एवं सांसद दावे एवं वादे करते हो लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को उसी हाल में छोड़ दिया जाता है देवभोग क्षेत्र की प्रमुख समस्या बिजली की समस्या को लेकर पूर्व में सत्याग्रह की टीम ने धरना प्रदर्शन तक किया जिसके बाद 132kv की सब स्टेशन का कार्य शुरू हो गया लेकिन अब वर्तमान स्थिति में लो वोल्टेज की समस्या एवं बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त हैं पूर्ववर्ती सरकार की बात करें तो पूर्ववर्ती सरकार भी देवभोग के लिए बिजली की समस्या को लेकर कोई ठोस नहीं की जबकि वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने 132 केवी सब स्टेशन का काम इंदागांव में शुरू कर दिया है देवभोग ब्लॉक की बात करें तो सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइट को लेकर मामला गरमा गया था लेकिन अब वही स्ट्रीट लाइट बिजली गुल होने से एक सहारा बनता जा रहा है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]