
साजा महाविद्यालय के मूलभुत समस्या को लेकर अभाविप ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
साजा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा के कार्यकर्ताओ ने मूलभूत समस्याओ को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। जिसमें निम्न मांगे साजा महविद्यालय में पेयजल की उचित व्यवस्था, शौचालय की नियमित सफाई, बीए प्रथम वर्ष कक्षा के छत की मरमत आईडी कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराए व बिना आईडी कार्ड महाविद्यालय में प्रवेश पर रोक हो जैसी महत्वपूर्ण मांगे शामिल हैं। जिसका जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग आभाविप साजा की ओर से की गई। इस अवसर पर नगर मंत्री अरुण सिंह, नगर उपाध्यक्ष रंजीत राजपूत, नगर सहमंत्री संदीप यदु, चमपेश्वर साहू, गोविन्द, नरेंद्र, ईश्वरी, दुलेश्वर, धनेशवरी, हेमा व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।