
होली पर हुडदंगाई बर्दाश्त नहीं भाई चारा के साथ रंग गुलाल
पुलिस की गांवों में लगी चौपाल
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -रंग गुलाल का त्योंहार होली शांति पूर्ण संपन्न कराने पुलिस गांव गांव शिविर लगा कर जागरूकता अभियान चला रही है ।
जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर -जयनगर शांति समिति की बैठक हंददंगई ,जबरन रंग न लगाने,महिलाओं पर बदतामिंजई करने वालो पर नकेल कसने की निर्णय लिया जिस पर अमल करने गांव गांव में शिविर लगा कर जागरूकता चलाई जा रही है ।
इस कड़ी मे होली पर्व के मद्देनजर आज पुलिस थाना जयनगर एवम बिश्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की अलग अलग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पीएस महिला , निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला सूरजपुर थाना प्रभारी, जयनगर सुभाष कुजुर व समस्त स्टाफ तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से होली त्यौहार मनाने ,नशा मदिरापान का सेवन न करने, जबरदस्ती महिलाओं व बच्चों को रंग न लगाने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का कतई प्रयोग न करने, चाइनीज रंग गुलाल का उपयोग न करने व प्राकृतिक हर्बल रंग गुलाल का ही प्रयोग करने ,कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के गाइडलाइन का समुचित पालन करने की समझाइश दी गई
इसी तरह पुलिस थाना विश्रामपुर की शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।थाना प्रभारी शिव कुमार खूंटे ने सभी लोगो से होली महापर्व पर शांति बनाए रखने की अपील की ।आम जनों ने थाना प्रभारी को शांति बनाए रखने का भरोसा दिया।
*ग्राम ग्राम जागरूकता शिविर* आज दिनांक थाना बिश्रामपुर पुलिस के द्वारा ग्राम रामनगर, कुम्दा बस्ती,कुम्दा कॉलोनी ,गोविंदपुर,शिवनंदन पुर, करमपुर ,सतपता कुरूवा, केशव नगर ,गांव गांव जाकर होली त्यौहार के मद्देनजर शिविर का आयोजन कर जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समझाइस देते हुए बिश्रामपुर थाना प्रभारी शिव कुमार खूंटे ने त्यौहार शांतिपूर्वक /सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह किया । तथा पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया ।
फोटो












