
Chhattisgarh News: विश्व भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की वेबसाइट को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को लॉन्च किया
विश्व भ्रष्टाचार निवारण दिवस पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की वेबसाइट को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को लॉन्च किया
भ्रष्टाचार निवारण दिवस के अवसर पर लांच की गई छत्तीसगढ़ी भाषा में वेबसाइट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा की वेबसाइट बनाई गई है।दिसम्बर (भाषा) छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अब कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार निरोधक शाखा और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है तथा कार्रवाई के संबंध में जानकारी ले सकता है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व भ्रष्टाचार निवारण दिवस के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की वेबसाइट की शुरूआत की।लोग भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें अब ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट तथा इसमें दिए गए हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने में पीड़ित पक्ष को ज्यादा आसानी होगी।
अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत लेना और रिश्वत देना, ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक अनुपातहीन सम्पत्ति अर्जित करना, अपने पद के दुरुपयोग कर शासकीय संपत्ति का गबन तथा स्वयं को या अन्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाना अपराध है।
उन्होंने बताया कि इन अपराधों से संबंधित शिकायत या जानकारी होने पर कोई भी व्यक्ति हेल्प लाइन नंबर, व्हाट्सएप नंबर या वेबसाइट पर शिकायत कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ईओडब्ल्यू और एसीबी के अधिकारियों – कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एकत्र की गई सवा लाख रुपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री बघेल को सौंपा।