
छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल, बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल, बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की मिल रही जानकारी
जिला पंचायत सीईओ ने किया अवलोकन
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में भारी उत्साह
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/17 दिसंबर, 2021/ आज जनसम्पर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत तीन वर्षाे की उपलब्धियों पर आधारित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक के पास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कल शनिवार को भी दोपहर 11 बजे से सायं तक आयोजित होगी। जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान, जिला उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जी शर्मा सहित मीडिया प्रतिनिधियों, नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही स्कूल, कॉलेज के छात्रों ने भी बड़ी उत्साह से अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क संचालनालय द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की विगत तीन वर्षाे की उपलब्धियों का विभिन्न योजनाओं का छायाचित्र एवं पंपलेट के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को आमजनों तक विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है। आम नागरिकों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना- मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जा रही है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में भारी उत्साह –
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन एवं पंपलेट वितरण किया जा रहा है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य युवाओं के लिए एक जगह जानकारी प्राप्त हो रही है जिससे युवाओं में फोटो प्रदर्शनी देखने में भारी उत्साह दिख रहा है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे श्री कार्तिक जायसवाल, श्री विवेक मिश्रा, रितु साहू सहित अन्य जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदत की जा रही यह सभी निःशुल्क पुस्तकें एवं पत्रिका प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही कारगर साबित हो रही है। इसी तरह छाया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए रवि शंकर दुबे जो कि शिक्षक हैं उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई है युवाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी।